बस 5 सेकंड..(save the tree)

बस 5 सेकंड.....
.
.
.
.
.
.
.
.
.
यदि 5 सेकंड के लिए इस पूरी धरती से ऑक्सीजन गायब हो जाए तो क्या हो सकता है आप जानते है ? अधिकतर लोग शायद नही जानते होंगे, चलिये हम आपको बताते है उसके क्या भयावह परिणाम होंगे...
5 सेकंड के लिए धरती बहुत, बहुत ठंडी हो जाएगी। जितने भी लोग समुद्र किनारे लेटे है उन्हें तुरंत सनबर्न होने लगेगा। दिन में भी अंधेरा छा जाएगा। हर वह इंजन रूक जाएगा जिनमें आंतरिक दहन होता है। रनवे पर टेक ऑफ कर चुका प्लेन तक वही क्रैश हो जाएगा।
धातुओ के टुकड़े बिना वैल्डिंग के ही आपस में जुड़ जाएगे। ऑक्सीजन न होने का यह बहुत भयानक साइड इफेक्ट होगा। पूरी दुनिया में सबके कानों के पर्दे फट जाएगे, क्योंकि 21% ऑक्सीज़न के अचानक लुप्त होने से हवा का दबाव घट जाएगा। सभी का बहरा होना पक्का है।

कंक्रीट से बनी हर बिल्डिंग ढेर हो जाएगी। हर जीवित कोशिका फूलकर फूट जाएगी। पानी में 88.8% ऑक्सीज़न होती है। ऑक्सीजन ना होने पर हाइड्रोजन गैसीय अवस्था में आ जाएगी और इसका वाॅल्यूम बढ़ जाएगा, हमारी साँसे बाद में रूकेगी, हम फूलकर पहले ही फट जाएँगे।
समुंद्रो का सारा पानी भाप बनकर उड़ जाएगा, क्योंकि बिना ऑक्सीजन पानी हाइड्रोजन गैस में बदल जाएगा और यह सबसे हल्की गैस होती है। तो इसका अंतरिक्ष में उड़ना लाज़िमी है। ऑक्सीजन के अचानक गुम होने से हमारे पैरों तले की जमीन खिसककर 10-15 कि.मी. नीचे चली जाएगी। अगर जमीन ही खसक गई तो क्या होगा।
Related image

please plant and save the tree

रूह कांप गई न आपकी। आगे चलकर ये सब न हो इसलिए हम व आप सब अपने जीवनकाल में कुछ वृक्ष जरूर लगाएं और ज्यादा से ज्यादा लोगों को वृक्ष लगाने के लिये प्रेरित जरूर करें.. वृक्ष है तो जीवन है....


एक विन्रम निवेदन के साथ, जनहित में जारी.. 🙏🙏
बस 5 सेकंड..(save the tree) बस 5 सेकंड..(save the tree) Reviewed by Riddhi Singh Rajput and admins on 11:48 AM Rating: 5

No comments:

Theme images by Jason Morrow. Powered by Blogger.