A. P. J. Abdul Kalam (अब्दुल कलाम ) missile man


Happy birthday Guru  Kalam 

(A. P. J. Abdul Kalam)  missile man




https:aboutselfs.blogspot.com



15 अक्तूबर, 1931 को धनुष्कोटि (रामेश्वरम्, तमिलनाडु) में जन्में अबुल पाकिर जैनुल आबदीन अब्दुल कलाम नाम का एक बालक भविष्य में ‘मिसाइल मैन’ के नाम से प्रख्यात हुआ। उनकी उपलब्धियों को देखकर अनेक विकसित और सम्पन्न देशों ने उन्हें मनचाहे वेतन पर अपने यहां बुलाना चाहा, पर उन्होंने देश में रहकर ही काम करने का व्रत लिया था।

A. P. J. Abdul Kalam
A. P. J. Abdul Kalam in 2008.jpg
11th President of India
In office
25 July 2002 – 25 July 2007
Prime MinisterAtal Bihari Vajpayee
Manmohan Singh
Vice PresidentKrishan Kant
Bhairon Singh Shekhawat
Preceded byK. R. Narayanan
Succeeded byPratibha Patil
Personal details
BornAvul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam
15 October 1931
RameswaramMadras PresidencyBritish India
(now in RamanathapuramTamil Nadu, India
Died27 July 2015 (aged 83)
ShillongMeghalaya, India
NationalityIndian
Alma materSt. Joseph's College, Tiruchirappalli
Madras Institute of Technology
Profession
AwardsBharat Ratna (1997)
Hoover Medal (2009)
NSS Von Braun Award (2013)
Notable work(s)Wings of Fire
Signature
Websiteabdulkalam.com
Avul Pakir Jainulabdeen Abdul Kalam (15 October 1931 – 27 July 2015) was an Indian scientist 

चार दशक तक उन्होंने ‘रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन’ तथा ‘भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन’ में विभिन्न पदों पर काम किया। यही डा. कलाम 2002 ई. में भारत के 11वें राष्ट्रपति बने और अपनी सादगी के कारण ‘जनता के राष्ट्रपति’ कहलाये।

डा. कलाम की सबसे बड़ी विशेषता थी कि वे राष्ट्रपति बनने के बाद भी आडम्बरों से दूर रहे। वे जहां भी जातेे, वहां छात्रों से अवश्य मिलते थे। वे उन्हें कुछ निरक्षरों को पढ़ाने तथा देशभक्त नागरिक बनने की शपथ दिलाते थे। उनकी आंखों में अपने घर, परिवार, जाति या प्रान्त की नहीं, अपितु सम्पूर्ण देश की उन्नति का सपना पलता था। वे 2020 ई. तक भारत को दुनिया के अग्रणी देशों की सूची में स्थान दिलाना चाहते थे। साहसी डा. कलाम ने युद्धक विमानों से लेकर खतरनाक पनडुब्बी तक में सैनिकों के साथ यात्रा की।

मुसलमान होते हुए भी वे सब धर्मों का आदर करते थे। वे अमृतसर में स्वर्ण मन्दिर गये, तो श्रवण बेलगोला में भगवान बाहुबलि के महामस्तकाभिषेक समारोह में भी शामिल हुए। उनकी आस्था कुरान के साथ गीता पर भी थी तथा वे प्रतिदिन उसका पाठ करते थे। उनके राष्ट्रपति काल में जब भी उनके परिजन दिल्ली आये, तब उनके भोजन, आवास, भ्रमण आदि का व्यय उन्होंने अपनी जेब से किया। उन्होंने राष्ट्रपति भवन में होने वाली ‘इफ्तार पार्टी’ को बंदकर उस पैसे से भोजन सामग्री अनाथालयों में भिजवाई। उनके नेतृत्व में भारत ने पृथ्वी, अग्नि, आकाश जैसे प्रक्षेपास्त्रों का सफल परीक्षण किया, जिससे सेना की मारक क्षमता बढ़ी। भारत को परमाणु शक्ति सम्पन्न देश बनाने का श्रेय भी डा. कलाम को ही है। शासन ने उन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया।

आजीवन अविवाहित रहे डा. कलाम अत्यधिक परिश्रमी और अनुशासन प्रेमी थे। वे कुछ वर्ष रक्षामंत्री के सुरक्षा सलाहकार भी रहे। राष्ट्रपति पद से मुक्त होने के बाद भी वे विश्वविद्यालयों में जाकर छात्रों से बात करते रहते थे। वे चाहते थे कि लोग उन्हें एक अध्यापक के रूप में याद रखें। 27 जुलाई, 2015 को शिलांग में छात्रों के बीच बोलते समय अचानक हुए भीषण हृदयाघात से उनका निधन हुआ। 30 जुलाई को उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ रामेश्वर में ही दफनाया गया। उन्नत भारत के स्वप्नद्रष्टा, ऋषि वैज्ञानिक डा. कलाम द्वारा लिखित पुस्तकें युवकों को सदा प्रेरणा देती रहेंगी।


"एक बार बचपने में जब बाबूजी का ध्यान हमारे बढ़े हुए बालों की तरफ़ गया, तो उ दो चमाट लगाकर बोले
"काहे सलमान खान बनने का चस्का लगा है, तुमको"
तो हम रोते हुए बोल दिए
उ अपने राष्ट्रपति जी भी तो फ़ैशन में रखे हैं, उनको देखे तो हमें भी शौक लग गया
बाबूजी एकदम से सन्न रह गए
फिर कुछ देर बाद जब उनके मुँह से सुने कि, ई राष्ट्रपति जी फ़ैशन में नहीं
वक्त ना मिल पाने से बाल बड़े कर लिया है, तभी से दिल और दिमाग मे उ बड़े बालों वाले राष्ट्रपति जी की फ़ोटो छप गयी
सही मायनों में भारत रत्न के हक़दार, जाति धर्म सम्प्रदाय सबसे ऊपर
मेरी नजर में पहला व्यक्ति जो पूरे देश को रोता छोड़ गया था
देवताओं तक के विरोधी होते हैं, लेकिन ऐसा आदमी जिसका कोई विरोधी ही नहीं मिलना मुश्किल है"


अवतरण दिवस की कोटि कोटि बधाइयाँ....
शत शत नमन...


Remembering our hero Dr. APJ AbdulKalam -A Patriot,Genius & Son of Soil for whom
“Country was Above All” .





A. P. J. Abdul Kalam (अब्दुल कलाम ) missile man A. P. J. Abdul Kalam (अब्दुल कलाम )  missile man Reviewed by Riddhi Singh Rajput and admins on 10:12 AM Rating: 5

1 comment:

Theme images by Jason Morrow. Powered by Blogger.